जेवर एयरपोर्ट निर्माण को लेकर दिसम्बर मे जारी हो सकता है टेंडर
प्रस्तावित एयरपोर्ट एक कदम और आगे बढ़ा है

ग्रेटर नोएडा। जेवर में प्रस्तावित नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करने की बाधा लगातार दूर हो रही है।
इसका निविदा प्रपत्र तैयार हो गया है। सलाहकार एजेंसी पीडब्ल्यूसी ने प्रपत्र तैयार करके निआल (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड)को सौंप दी है।
अब निआल की तरफ से यह प्रपत्र नागरिक उड्डयन विभाग को भेजा जाएगा। उम्मीद है कि दिसम्बर तक एयरपोर्ट को निर्माण को लेकर ग्लोबल टेंडर जारी हो सकता है।
निआल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इसी प्रपत्र के आधार पर ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा और किसी एक कंपनी का चयन कर काम शुरू कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रपत्र नागरिक उड्डयन विभाग से पीएमआईसी (प्रोजेक्ट मॉनिरिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी) के पास भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने पर यूपी कैबिनेट से मंजूर होगा।
उसके बाद इस प्रपत्र के आधार पर ग्लोबल टेंडर जारी होगा। इस प्रक्रिया में करीब एक महीने लगने का अनुमान है।
दूसरी तरफ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। शासन ने 240 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए हैं। कुल 10 फीसदी रकम जमा हो चुका है, जिससे अधिसूचना जल्द जारी होने के आसार हैं।
पहले चरण में छह गांवों की जमीन ली जाएगी। इसके लिए किसानों से सहमति ली जा चुकी है। जिला प्रशासन ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रथम चरण के लिए कुल 1334 हेक्टेयर जमीन लेने का प्लान है।


