फर्जी दरोगा बनकर मांगी दस हजार की रिश्वत
मुकदमें में से नाम निकालने के नाम पर फर्जी पुलिस वाला बनकर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। एक युवक दो दिनों से फोन पर धमकाकर खुद को दरोगा बता रहा था

मेरठ। मुकदमें में से नाम निकालने के नाम पर फर्जी पुलिस वाला बनकर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। एक युवक दो दिनों से फोन पर धमकाकर खुद को दरोगा बता रहा था। फोन पर बात करने के बाद उसे पीड़ित ने घर बुला लिया। घर पहुंचने पर आईडी दिखाने को कहा तो युवक ने गाली गलौंच शुरू कर दी। जिसके बाद उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना नौचंदी प्रभारी ने बताया कि युवक की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
थाना क्षेत्र के करीम नगर निवासी मोहसीन पुत्र फुरकान ने बताया कि उसके फोन पर दो दिन से कॉल आ रही थी कि मैं दरोगा बोल रहा हूं और तुम्हारे खिलाफ कोई मामला चल रहा है जिसके सम्बंध में पूछताछ करनी है। मोहसीन के पूछने पर उसने अपना नाम दीपक बताया।
सोमवार को मोहसीन ने इस मामले में जानकारी के लिए उसे अपने घर बुलाया। घर पहुंचने के बाद युवक ने मामले में उसका नाम निकालने के नाम पर दस हजार रूपये की मांग रखी। मोहसीन ने बताया कि उस पर कोई मामला दर्ज नहीं है। इसी बात पर दीपक ने उसके साथ गाली-गलौंच शुरू कर दी और खुद को कभी पुलिस अधिकारी व कभी दरोगा बताने लगा। जब मोहसीन के परिजनों को शक हुआ तो उसे आईडी दिखाने को कहा गया। इस दौरान उसके पास से कोई आईडी नहीं दिखाने पर थाना नौचंदी पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। उधर मोहसीन ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है। उधर थाना नौचंदी प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ फर्जी पुलिसवाला बनकर धमकाने व रिश्वत मांगने की तहरीर आई है। युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है। जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


