Begin typing your search above and press return to search.
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दस खिलाड़ियों ने जीते पदक
बिलासपुर कस्बे में स्थित एक अकेडमी के 10 खिलाड़ियों ने सोमवार को गाजियाबाद के सूर्य नगर में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं

दनकौर। बिलासपुर कस्बे में स्थित एक अकेडमी के 10 खिलाड़ियों ने सोमवार को गाजियाबाद के सूर्य नगर में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं। जिनका मंगलवार को अकेडमी पहुंचने पर बिलासपुर के चेयरमैन पति सजंय चेची द्वारा स्वागत किया गया।
विजेता खिलाड़ियों के कोच प्रदीप कुमार ने बताया कि गाजियाबाद में आयोजित जिला स्तर की प्रतियोगिता में उनकी अकैडमी के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए उनके 6 खिलाड़ियों ने कांस्य और चार ने गोल्ड मेडल जीतकर अकैडमी का नाम रोशन किया है।
उनका कहना है कि इनमें से तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस दौरान चेयरमैन पति ने सभी को आगे भी इस तरह क्षेत्र का नाम रोशन करने को प्रेरित किया।
Next Story


