भाजपा, और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई झड़प में दस घायल, दो गंभीर
विवाद बढने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी थी

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान फर्जी मतदान की आशंका को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई झड़प में दस लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गम्भीर होने से भोपाल भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुदनी विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 173 बालागांव में शाम साढ़े चार बजे फर्जी मतदान की आशंका को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड गए। विवाद बढने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। झड़प में एक पक्ष की ओर से छह, वहीं दूसरे पक्ष की ओर से 4 लोग घायल हो गए। घायम में दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल भेज दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस की ओर से बालागांव निवासी हरिशंकर बेड़ा, संदीप बेड़ा, राजेश बेड़ा, विनित बेड़ा, महेंद्र बेड़ा और मुकेश बेड़ा, वहीं भाजपा की ओर से भाजपा मंडल अध्यक्ष लखन यादव, राजदीप यादव, देवेन्द्र यादव और महेंद्र यादव शामिल हैं। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हार से खीज कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस काम को अंजाम दिया है।
यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव से है।
उन्होंने बताया कि मौके से ट्रक सवार ओडिसा निवासी महेन्द्रन हन्तल और जन्मुरी रमेश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों ने पूछताछ पर बताया कि बरामद गांजा कोरापुर (ओडिसा) से लाया जा रहा था और आजमगढ़ में देना था। इस काम के लिये प्रति फेरी 50 हजार रूपया मिलना था। मादक पदार्थ की डिलेवरी देने जा रहे थे । इस धंधे में ये लोग लगभग दो साल से संलिप्त हैं। दक्षिण तथा उत्तर-पूर्व भारत से ट्रक में ट्रान्सपोर्टरों द्वारा बुक किये गये माल ले आने के दौरान मादक पदार्थ के तस्करों से साजिश करके लादे हुये सामान के अन्दर मादक पदार्थ को छुपाकर तस्करी करते हुये पूर्वान्चल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न तस्करों को लाकर दे देते थे।
श्री सिंह ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा की जा रही है।


