मांगों को लेकर अस्थाई कर्मचारियों ने प्राधिकरण खंडीय कार्यालयों पर जड़ा ताला
मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण अस्थाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को प्राधिकरण खंडीय कार्यालयों पर ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया

नोएडा। मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण अस्थाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को प्राधिकरण खंडीय कार्यालयों पर ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। संविदा कर्मचारी सुबह नौ बजे अलग-अलग समूह में प्राधिकरण के विभिन्न कार्यालयों में पहुंच गए और विभागीय कार्यालयों पर तालाबंदी कर दी। उन्होंने सेक्टर-39 जल, विधुत, यांत्रिक, उद्यान विभाग, जन स्वास्थ, सेक्टर-37 जल विभाग, सेक्टर-19, 20 सीविल विभाग, सेक्टर-23 प्रवर्तन प्रकोष्ट, सेक्टर-5 जल विभाग आदि सभी खंडीय कार्यालयों के मुख्य गेट पर ताला बंदी कर दिए।
कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब किसी भी कीमत पर ताला नहीं खोला जाएगा। इस दौरान कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी व अधिकारी गेट के बाहर ही खड़े रहे। अस्थाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में 4600 कर्मचारी (1986) 30 वर्ष से लगातार कार्यरत है। आज तक किसी कर्मचारी का नोएडा प्राधिकरण या किसी ठेकेदार ने अपने कागजो में नाम भी दर्ज नही किया है। न ही हमे स्थाई की पदवी दी गई। यही नहीं समान्य कर्मचारियों से ज्यादा काम करने पर हमारे साथ हमेशा दोहम दर्जे का सुलूक किया जा रहा है।
यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि हमे आशंका है कि हम कर्मचारियो में कुछ बंग्लादेशी या पाकिस्तानी भी हो सकते है। इसलिए विभाग द्बारा वैरिफिकेशन कार्रवाई जाए। उन्होंने कहा कि हमारी सिर्फ एक मांग है कि हमारा नियुक्ति वर्ष सत्यापित किया जाए अन्यथा तालाबंदी व धरना जारी रहेगा।


