बाढ़ में बहे अस्थाई पुल की मरम्मत युद्धस्तर पर शुरू
अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में उदयपुर से करीब 16 मिलोमीटर दूर अटेम नदी पर निर्माणधीन पुल के पास डायवर्सन पर तेज बाढ़ के कारण बनाये गये
अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग बंद होने से पे्रमनगर होकर आवागमन
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में उदयपुर से करीब 16 मिलोमीटर दूर अटेम नदी पर निर्माणधीन पुल के पास डायवर्सन पर तेज बाढ़ के कारण बनाये गये अस्थाई पुल के बह जाने से आवागमन अवरूद्ध होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई, जिससे जाम की स्थिति निर्मित नहीं होने पाई। सरगुजा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और पुलिस अधीक्षक आरएस नायक सुबह होते ही मौके पर पहुंचकर स्थल का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। यह घटना गुरूवार की रात्रि करीब 11.30 की है।
बिलासपुर की ओर जाने वाली बसों और अन्य वाहनों को पुल की मरम्मत होने तक अम्बिकापुर से सूरजपुर श्रीनगर, प्रेमनगर, तारा होते भेजें। इसी तरह रायपुर और बिलासपुर की ओर से आने वाली वाहनों को तारा से प्रेमनगर, श्रीनगर, सूरजपुर होते अम्बिकापुर लायें। अस्थाई पुल के बह जाने की सूचना मिलते ही उदयपुर और तारा में पुलिस द्वारा वाहनों को रोक दिया गया और उन्हें वैकल्पिक मार्ग से जाने कहा गया, जिससे अनावश्यक जाम की स्थिति पैदा नहीं होने पायी तथा स्थिति अब सामान्य है।
छोटी वाहने उदयपुर से चकेरी, बासेन, परसा, साल्ही मोड़ होते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंचकर अपने गनतब्य को रवाना हुए। इसके साथ ही अम्बिकापुर के बिलासपुर चौक पर भी पुलिस बल तैनात कर बड़ी वाहनों को सूरजपुर मार्ग से जाने की समझाईश दी गई। कलेक्टर के साथ उदयपुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी आरके तम्बोली और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञातब्य है कि सरगुजा जिले में गत 29 जून की शाम को शुरू हुई तेज वर्षा रूक-रूक पुरी रात और दोपहर तक होती रही है।
उदयपुर पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के नदी नालों में पानी का बहाव बहुत तेज रहता है। सरगुजा जिले में गत 1 जून से अब तक 116.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार अम्बिकापुर तहसील में 213.7 मिलीमीटर, लुण्ड्रा तहसील 85 मिलीमीटर, सीतापुर तहसील में 159.9 मिलीमीटर, लखनपुर तहसील में 39.9 मिलीमीटर, उदयपुर तहसील में 72.7 मिलीमीटर, बतौली तहसील में 93.2 मिलीमीटर एवं मैनपाट तहसील में 149 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
पिछले 24 घण्टो में सरगुजा जिले में 34.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें अम्बिकापुर तहसील में 156 मिलीमीटर, लुण्ड्रा तहसील में 20 मिलीमीटर, सीतापुर तहसील में 1 मिलीमीटर, लखनपुर तहसील में 11 मिलीमीटर, उदयपुर तहसील में 16.3 मिलीमीटर, बतौली तहसील में 1.6 मिलीमीटर एवं मैनपाट तहसील में 37.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


