शिक्षा बोर्ड की ओर से निजी स्कूलों को दी गई अस्थाई मान्यता
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेशभर के कई निजी स्कूलों को इस सत्र के लिए अस्थायी मान्यता प्रदान की गई है
फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेशभर के कई निजी स्कूलों को इस सत्र के लिए अस्थायी मान्यता प्रदान की गई है। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है। साथ ही इस बाबत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना जारी कर दी गई है।
निदेशालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक स्कूलों को यह मान्यता सत्र 2017-18 के लिए दी गई है। इनकी सूची विभाग की वेबसाइट पर जारी हो चुकी है। निदेशालय की ओर से जारी हुए पत्र में लिखा गया है कि हालांकि इन स्कूलों की स्थायी मान्यता संबंधी मामलों पर निर्णय होना फिलहाल बाकी है, लेकिन स्कूलों सोसायटी और प्रबंधन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में जमा कराए गए दस्तावेजों के आधार पर फिलहाल इन्हें जारी सत्र के लिए अस्थायी मान्यता दे दी गई है। स्कूल में दाखिला ले चुके छात्रों को हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
फरीदाबाद के 57 गुरुग्राम के 26 स्कूलों को मान्यता मिली जारी हुई सूची के तहत फरीदाबाद के कुल 57 स्कूलों को अस्थायी मान्यता दी गई है। इसमें 12 स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी कक्षा तक के लिए मान्यता मिली है। वहीं 45 स्कूलों को सेकेंडरी कक्षा तक के लिए मान्यता दी गई है, वहीं गुरुग्राम के कुल 26 स्कूलों को अस्थायी मान्यता मिली है।
इसमें सभी स्कूलों को सेकेंडरी कक्षा तक के लिए मान्यता मिली है।
इसके अलावा पलवल के 33 स्कूल शामिल हैं, इसमें 15 स्कूल सीनियर सेकेंडरी के हैं। सभी जिलों को आदेश जारी स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के स्कूलों के लिए इस बाबत निर्देश जारी हो चुके हैं। सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रिंसिपलों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। इसके अलावा संबंधित स्कूल मान्यता संबंधी यह जानकारी निदेशालय की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। स्कूलों को मिली मान्यता फरीदाबाद 57 पलवल 33 गुरुग्राम 26 मेवात 12।


