शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व मंदिर और मस्जिदों की होगी सजावट
शपथ ग्रहण स्थल पर रंगारंग रागनी कार्यक्रम का होगा आयोजन

जेवर। नगर निकाय चुनाव के बाद शासन द्वारा अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा के बाद रबूपुरा व जेवर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम को विशेष बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जेवर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नारायण महेश्वरी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर शपथ ग्रहण स्थल व नगर में विशेष तैयारियां की जा रही है।
मंदिर व मस्जिदों की सजावट का काम शुरू- शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिये जेवर नगर में विशेष तैयारियां चल रही हैं। नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण महेश्वरी ने बताया कि शपथ ग्रहण से पूर्व जन सहयोग से नगर के सभी मंदिर व मस्जिदों की सजावट कराई जा रही है तथा नगर के मुख्य चैराहा स्थित जेवर जनक महर्षि जवालि ऋषि महाराज की प्रतिमा का सौन्दर्यकरण कराया जा चुका है।
एक कैंटर गंगाजल से किया जायेगा नगर पंचायत कार्यालय का शुद्धीकरण- नारायण महेश्वरी ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में इससे पूर्व भृष्टाचार का बोलबाला रहा है जहां पर गरीब मजलूमों के साथ काफी अन्याय हुये है तथा उनके हक को छीना गया है। कार्याभार संभालने से पूर्व 26मई को एक केंटर गंगाजल से नगर पंचायत कार्यालय का शु़द्धीकरण कराया जायेगा।
दो मौलवी और दो ब्राहमण द्वारा की जायेगी पूजा अर्चना- नारायण महेश्वरी ने बताया कि 27मई को अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिये उनके फार्म हाउस में भव्य आयोजन किया जायेगा। जहां पर नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी द्वारा रंगारंग रागनी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। शपथ ग्रहण समारोह में नगर व क्षेत्र के करीब पांच हजार लोगों को आमिंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत कार्यालय में कार्याभार संभालने से पूर्व मुख्य दरवाजे पर दो मौलवी द्वारा कुरान की आयात कर दुआऐं तथा दो ब्रहाम्णों द्वारा मंत्रोच्चारण किया जायेगा।
तीन हेलीकाप्टर से होगी पुष्प वर्षा- समारोह को यादगार बनाने के लिये तीन हेलीकाप्टर बुक किये गये हैं जिनकी परमीशन की कार्यवाही की जा रही है। प्रत्येक हेलीकाप्टर में दो कुन्टल पुष्प रखकर नगर व सात किमी के दायरे में पुष्प वर्षा की जायेगी।


