हिमाचल में नवरात्रों के बाद मंदिर बंद, शादी समारोह में 50 लोगाें को अनुमति : जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सामाजिक और विवाह समारोह में अब केवल 50 ही लोग शामिल हो सकेंगे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सामाजिक और विवाह समारोह में अब केवल 50 ही लोग शामिल हो सकेंगे।
श्री ठाकुर ने आज यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में पांच दिन कार्य होगा। शनिवार को वर्क फ्रॉम होम होगा जबकि रविवार को छुट्टी रहेगी। उन्होंने कहा कि एक मई को और स्थिति की समीक्षा होगी तथा इसके बाद ही गला फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 22 अप्रैल से मंदिरों को केवल पूजा के लिए ही खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर पाबंदियां लगाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक जिम्मेवारी समझते हुए बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाईन होना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटक बहुत कम संख्या में आ रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। बाहरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल से ज्यादा मामले उनके राज्याें में आ रहे है इसलिए मजदूरों को यहां से पलायन करने की जरूरत नहीं है। उनके लिए जो भी मदद जरूरत होगी वह करेंगे।
उन्होंने 22 अप्रैल को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना पर अन्य महत्वपूर्ण फैसले लेने के भी संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि बसे भी 50 फीसदी सवारियों के साथ चलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गत 24 घंटो के दौरान कोरोना के 1700 नये मामले आए है जबकि 13 लोगों को मौत हुई है। राज्य में इस समय कोरोना के लगभग 10 हजार सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 1202 लोगों की मौत हो चुकी है जो अति दुखदायी है।


