Begin typing your search above and press return to search.
तेलुगू फिल्म 'गौतम नंदा' की दुबई चरण की शूटिंग पूरी
निर्देशक संपत नंदी ने बुधवार को बताया कि उन्होंने मारधाड़ से भरपूर आगामी तेलुगू फिल्म 'गौतम नंदा' के जिन दृश्यों की शूटिंग दुबई में की जानी थी उसे पूरा कर लिया है
चेन्नई । निर्देशक संपत नंदी ने बुधवार को बताया कि उन्होंने मारधाड़ से भरपूर आगामी तेलुगू फिल्म 'गौतम नंदा' के जिन दृश्यों की शूटिंग दुबई में की जानी थी उसे पूरा कर लिया है। फिल्म में गोपीचंद मुख्य भूमिका में हैं। नंदी ने ट्वीट कर कहा, "हैदराबाद में बस अभी उतरा। दुबई चरण की शूटिंग को पूरा कर लिया। हमने नायक का परिचय गीत और हंसिका मोटवानी के साथ एक रोमांटिक गाने को फिल्माया।" उन्होंने कहा कि गानों की शूटिंग बेहतरीन ढंग से हुई है। राजू सुंदरम मास्टर और दिनेश मास्टर ने शानदार नृत्य निर्देशन किया है। फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि गोपीचंद अब तक के अपने सबसे स्टाइलिश अवतार में नजर आएंगे।फिल्म में कैथरीन ट्रेसा भी हैं। इसका निर्माण जे. भगवान और जे. पुल्ला राव कर रहे हैं।
Next Story


