बोफोर्स घोटाले में शामिल लोगों के नाम बताएं बिहार के राज्यपाल: अजय अग्रवाल
बोफोर्स तोप सौदा घोटाला मामले में भाजपा के नेता एवं वकील अजय अग्रवाल ने बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को आज एक पत्र लिखकर इस घोटाले में लिप्त नेताओं के नाम उजागर करने का आग्रह किया।

नयी दिल्ली। देश की राजनीति को प्रभावित करने वाले बोफोर्स तोप सौदा घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय में अपील करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं वकील अजय अग्रवाल ने बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को आज एक पत्र लिखकर इस घोटाले में लिप्त नेताओं के नाम उजागर करने का आग्रह किया।
मलिक ने पिछले दिनों पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी निहायत ईमानदार व्यक्ति थे, लेकिन उनके इर्द-गिर्द रहने वाले तीन-चार ‘गलत’ लोग इस घोटाले के लिए जिम्मेदार थे। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था।
अग्रवाल ने मलिक को आज एक पत्र लिख कर कहा कि यदि मलिक को बोफोर्स तोप खरीद घोटाले में शामिल लोगों के नाम का खुलासा करना चाहिए। उन्होंने लिखा है, “मैं पिछले 13 वर्ष से उच्चतम न्यायालय सहित विभिन्न अदालतों में बोफोर्स घोटाले से संबंधित मुकदमे लड़ रहा हूं। यह देश का पहला सबसे बड़ा रक्षा घोटाला था। सीबीआई और मैंने हाल ही में पूरे घोटाले की फिर से जांच के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाये हैं। इसलिए यदि आप उन नामों का खुलासा करते हैं जिनके बारे में आपने अपने सम्बोधन में जिक्र किया है, तो इससे सीबीआई को इस मामले के साक्ष्यों में इन्हें समाहित करते हुए जांच करना आसान हो जायेगा।”
उन्होंने लिखा है, “किसी राज्य के राज्यपाल जैसे उच्च संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के इस तरह का बयान देने के बाद आपको ( मलिक को) राष्ट्रहित में इसे छुपाकर नहीं रखना चाहिए।”
भाजपा नेता ने घोटाले में शामिल उन तीन से चार नेताओं के नाम बताकर सीबीआई को जांच में मदद पहुंचाने की श्री मलिक से अपील करते हुए कहा कि राज्यपाल इस घोटाले में लिप्त नेताओं के खिलाफ मुकदमे शुरू करने में सीबीआई को मदद पहुंचाये, ताकि भविष्य में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता न किया जा सके।
अग्रवाल ने ही बोफोर्स मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने 2014 के आम चुनाव में राय बरेली से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।


