झामुमो बताए, हेमंत सरकार ने कितनी वैक्सीन खरीदी है : भाजपा
भाजपा के झारखंड प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने कितनी वैक्सीन खरीदी है

रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने कितनी वैक्सीन खरीदी है।
श्री साहू ने यहां कहा कि राज्य सरकार का केवल एक ही एजेंडा है केंद्र सरकार पर दोषारोपण। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ऐसे नही होती। झूठे वादे एवम भ्रम फैलाकर जनता का विश्वास नही जीता जा सकता । जनता सब कुछ समझती और जानती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जिंदगी बचाने के लिये टीकाकरण की चिंता नही है । यह सरकार मरने पर कफन देना जानती है।
भाजपा नेता ने कहा अबतक 47 लाख से ज्यादा वैक्सीन राज्य को केंद्र ने मुफ्त में ही उपलब्ध कराए है। जिसका कुशल पप्रबंधन तक राज्य सरकार नही कर पा रही। वैक्सीन की बर्बादी बड़ी मात्रा में हो रही। गांव में टीके को लेकर भ्रम फैलाये जा रहे जिसमे राज्य के सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की भी बड़ी भूमिका है।उन्होंने कहा कि अबतक एक रुपये भी टीका खरीदने में राज्य सरकार ने खर्च नही किये हैं।
महामंत्री ने कहा कि मुफ्त टीकाकरण की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री आज बातों से पलट रहे हैं।आखिर जनता कैसे मुख्यमंत्री के बातों पर फिर भरोसा करेगी। संवैधानिक पद के बयानों की एक मर्यादा होती है। यदि उसे इतना हल्का और अविश्वासी बनाया जाएगा तो राज्य की व्यवस्था ही चरमरा जाएगी।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देश के सभी राज्यों की चिंता है। और केंद्र सरकार देश हित मे जो भी उचित और व्यवहारिक होंगे उसपर अवश्य निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी अगर गंभीरता से निभाती है तो राज्य का भला होगा ।


