सभी आश्रय स्थलों पर उपलब्ध कराए जाएंगे टेलीफोन: मेनका गांधी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि देशभर के सभी आश्रय स्थलों पर टेलीफोन उपलब्ध कराये जाएंगे जिससे महिलाएं और बच्चे जरूरत होने पर मदद मांग सकें

नयी दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि देशभर के सभी आश्रय स्थलों पर टेलीफोन उपलब्ध कराये जाएंगे जिससे महिलाएं और बच्चे जरूरत होने पर मदद मांग सकें।
मेनका गांधी ने यहां केंद्रीय दत्तक संसाधन प्राधिकरण की बैठक में कहा कि बच्चों और महिलाओं के सभी आश्रय स्थलों में टेलीफोन लगाये जाएंगे। इससे जरूरत पड़ने पर महिलाएं फोन नंबर 181 और बच्चे फोन नंबर 1098 पर मदद मांग सकेंगे। यह टेलीफोन ऐसी जगह रखा जाएगा जहां सभी की आसानी से पहुंच हो। बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दत्तक कार्यक्रम लागू करने की समीक्षा की गयी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के सभी आश्रय स्थलों पर महिला सहायता नंबर तथा बाल सहायता नंबर के पोस्टर लगायें जाएगें। ये पोस्टर स्थानीय भाषा में होंगे। राज्य एवं जिला स्तर पर विशेष दत्तक संस्थाओं और बाल देखभाल संस्थानों का निरीक्षण करने के लिए एक दल गठित करने की घोषणा भी की।


