दूर संचार अत्याधुनिक वायरलेस हाईस्पीड ब्राडबैंड सेवा शुभारंभ करेगा : संजीव
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अत्याधुनिक तकनीकी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त वायरलेस ब्राडबैंड सेवा गाजियाबाद दूरसंचार में भी प्रारंभ कर दी गई है

गाजियाबाद। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अत्याधुनिक तकनीकी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त वायरलेस ब्राडबैंड सेवा गाजियाबाद दूरसंचार में भी प्रारंभ कर दी गई है।
यहां आयोजित एक प्रेसवार्ता में दूर संचार जिला गाजियाबाद के महाप्रबंधक संजीव त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि यह ब्राडबैंड सेवा ग्राहकों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। इस वायरलेस तकनीकी के तहत दिए जाने वाले कनेक्शनों पर उपभोक्ताओं को 2 एमबीपीएस से 30 एमबीपीएस तक की हाईस्पीड ब्राड बैंड सेवा मिल सकती है।
इस सेवा के लांच होने से बीएसएनएल द्वारा उन क्षेत्रों में ाी ब्रांड बैंड सेवा मुहैया कराई जा सकेगी जहां भूमिगत केबल न होने के कारण फिजीबल नहीं है। रिमोट एरिया में भी यह कारगर साबित हो रही है। इस मौके पर कर्मवीर नागर,मनोज शर्मा डीजीएम, एसएस शर्मा, एनडी शर्मा, मनोज जैन, सुबोध त्यागी, विमल कुमार, रामराजा, दीपक मुच्छाल आदि अधिकारी उपस्थित थे।


