Top
Begin typing your search above and press return to search.

तेलंगाना पर्यटन में रिकॉर्ड निवेश: 2025 में 22,324 करोड़ के प्रस्ताव

तेलंगाना ने वर्ष 2025 के दौरान पर्यटन क्षेत्र में 22,324 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है

तेलंगाना पर्यटन में रिकॉर्ड निवेश: 2025 में 22,324 करोड़ के प्रस्ताव
X

90,000 नए रोजगार और मेगा प्रोजेक्ट्स से राज्य बनेगा वैश्विक गंतव्य

  • मिस वर्ल्ड आयोजन और बथुकम्मा महोत्सव ने दिलाए अंतरराष्ट्रीय सम्मान
  • टूरिस्ट पुलिस, डिजिटल पोर्टल और स्मार्ट सेवाओं से बढ़ी सुरक्षा व सुविधा
  • 2026 रोडमैप: हेली-टूरिज्म, डेस्टिनेशन वेडिंग हब और हाई-टेक फेस्टिवल्स पर फोकस

हैदराबाद। तेलंगाना ने वर्ष 2025 के दौरान पर्यटन क्षेत्र में 22,324 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पर्यटन विभाग द्वारा बुधवार को जारी वर्षांत समीक्षा रिपोर्ट में 2025 को राज्य के लिए एक ऐतिहासिक और निर्णायक वर्ष बताया गया है, जिसने तेलंगाना को एक प्रमुख वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित किया।

रिपोर्ट के अनुसार, “तेलंगाना टूरिज्म पॉलिसी 2025-2030” के तहत हुए इस निवेश से लगभग 90,000 नए रोजगार सृजित होने का अनुमान है। इस निवेश का बड़ा हिस्सा टूरिज्म कॉन्क्लेव 2025 और तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट के माध्यम से आया। टूरिज्म कॉन्क्लेव में 30 परियोजनाओं के जरिए 15,279 करोड़ रुपये, जबकि ग्लोबल समिट से 7,045 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले।

पर्यटन, सम्मेलन, संस्कृति और वेलनेस सेक्टर में कई अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए प्रतिबद्धता जताई है। वर्ष 2025 सांस्कृतिक उपलब्धियों और वैश्विक पहचान के लिहाज से भी बेहद खास रहा। हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता के आयोजन ने राज्य की आधुनिक अवसंरचना और “सुरक्षित व मैत्रीपूर्ण” माहौल को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।

इसके अलावा, बथुकम्मा महोत्सव के दौरान तेलंगाना ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए- 19.44 मीटर ऊंची पुष्प सज्जा और 1,354 महिलाओं की भागीदारी वाला सबसे बड़ा लोकनृत्य प्रदर्शन।

पर्यटकों की सुरक्षा और डिजिटल नवाचार भी विभाग की प्राथमिकता रहे। नई गठित टूरिस्ट पुलिस (80 सदस्यीय विशेष इकाई) ने प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आपातकालीन राहत और संपत्ति बरामदगी में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। साथ ही, यूनिफाइड ऑनलाइन टूरिज्म पोर्टल, जीआईएस आधारित मैपिंग और डिजिटल ट्रैवल कार्ड शुरू कर पर्यटन सेवाओं को अधिक सुगम और कैशलेस बनाया गया।

अवसंरचना विकास के तहत राज्य की 123 परियोजनाओं में से 78 पूरी की जा चुकी हैं। वहीं, केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 और प्रसाद योजनाओं के अंतर्गत 275 करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनमें अनंतगिरी हिल्स में इको-टूरिज्म जोन और भोंगीर किले में एक्सपीरिएंशियल जोन शामिल हैं।

जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुसैन सागर झील में ‘मुचुकुंदा’ नामक 120 सीटों वाली डबल-डेकर बोट भी शुरू की गई है।

रिपोर्ट में प्रस्तुत 2026 रोडमैप के तहत हाई-टेक गतिविधियों और निच टूरिज्म पर विशेष फोकस किया गया है। आगामी वर्ष में हैदराबाद–सोमशिला–श्रीशैलम को जोड़ने वाली हेली-टूरिज्म सर्किट को पूरी तरह से संचालित किया जाएगा।

इसके अलावा, नगरजुन सागर, बसवापुर और सोमशिला में विश्वस्तरीय डेस्टिनेशन वेडिंग हब विकसित करने की योजना है, जिससे वैश्विक विवाह पर्यटन बाजार में तेलंगाना की मजबूत उपस्थिति दर्ज हो सके।

नए वर्ष की शुरुआत में विभाग जनवरी माह में कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिनमें 19 देशों की भागीदारी वाला इंटरनेशनल काइट एंड स्वीट फेस्टिवल, यूरोपीय पायलटों के साथ हॉट एयर बैलून फेस्टिवल और गाचीबौली स्टेडियम में हाई-टेक ड्रोन शो शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it