तेलंगाना में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर विशेष जन सुनवाई
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तेलंगाना में मानवाधिकार उल्लंघन के 109 मामलों पर सोमवार और मंगलवार को यहां दो दिवसीय विशेष जन सुनवाई आयोजित करेगा

हैदराबाद। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तेलंगाना में मानवाधिकार उल्लंघन के 109 मामलों पर सोमवार और मंगलवार को यहां दो दिवसीय विशेष जन सुनवाई आयोजित करेगा।
एनएचआरसी अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यण, सदस्य न्यायमूर्ति (डॉ.) विद्युत रंजन सारंगी और श्रीमती विजया भारती सयानी के साथ जन सुनवाई की अध्यक्षता करेंगे। यह सुनवाई जुबली हिल्स स्थित एम चेन्ना रेड्डी मानव संसाधन विकास संस्थान में सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
इस मौके पर शिकायतकर्ता और संबंधित राज्य के अधिकारी सत्रों के दौरान उपस्थित रहेंगे। आयोग के प्रधान सचिव भरत लाल, महानिदेशक (जांच) आर. पी. मीणा, रजिस्ट्रार (विधि) जोगिंदर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सत्र में शामिल होंगे।
आयोग कल पुलिस ज्यादतियों, कल्याणकारी योजनाओं के लाभों से वंचित करने, जेलों में अनियमितताओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संरक्षण में लापरवाही, स्कूली छात्रों की समस्याओं, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और मानव तस्करी के मामलों सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगा।
दूसरे दिन आयोग तेलंगाना सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मानवाधिकार चुनौतियों पर चर्चा करेगा। आयोग समाज के कमज़ोर वर्गों की सुरक्षा के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सिफारिशों पर राज्य की कार्रवाई रिपोर्ट की भी समीक्षा करेगा। इसी दिन आयोग राज्य में मानवाधिकार स्थिति की जमीनी जानकारी जुटाने के लिए नागरिक समाज संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और मानवाधिकार रक्षकों के साथ बातचीत करेगा।


