तेलंगाना ने बिजली की खपत में देश भर में पहला स्थान हासिल किया
तेलंगाना ने बिजली की खपत और प्रति व्यक्ति बिजली खपत के मामले में देश में पहला स्थान हासिल किया है जिसे विकास का सूचकांक माना जाता

हैदराबाद । तेलंगाना ने बिजली की खपत और प्रति व्यक्ति बिजली खपत के मामले में देश में पहला स्थान हासिल किया है जिसे विकास का सूचकांक माना जाता है।
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने वर्ष 2017-18 में विद्युत क्षेत्र में विभिन्न राज्यों की प्रगति का ब्योरा जारी किया है। आंकड़ों के मुताबिक तेलंगाना में बिजली की खपत में 13.62 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गयी है जो अन्य किसी भी राज्य में नहीं है।
यह देश के औसत विकास दर का 122.91 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है और इसकी बिजली की खपत में 11.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है हालांकि जनसंख्या तेलंगाना की तुलना में बहुत अधिक है। तीसरे स्थान पर 7.43 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ आंध्र प्रदेश है और चौथे स्थान पर 7.40 प्रतिशत की दर के साथ महाराष्ट्र।
तेलंगाना में वर्ष 2016-17 में 530170 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई वहीं 2017-18 में 602370 लाख यूनिट बिजली खर्च हुई। इस दौरान पूरे देश में बिजली की खपत की वृद्धि दर महज 6.11 प्रतिशत थी। देश भर में वर्ष 2016-17 में 11353340 लाख यूनिट बिजली की की तुलना में 2017-18 में 12046970 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई।
पृथक तेलंगाना के गठन से पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश में बिजली की खपत की वृद्धि दर महज छह प्रतिशत थी। तेलंगाना ने प्रति व्यक्ति बिजली की खपत में भी 11.34 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ पहला स्थान हासिल किया है। राज्य में वर्ष 2016-17 में प्रति व्यक्ति 1551 यूनिट बिजली की खपत हुई वहीं 2017-18 में प्रति व्यक्ति 1727 यूनिट बिजली खर्च हुई।


