तेलंगाना सात अप्रैल तक कोरोना मुक्त हो सकता है : राव
कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार की शाम कहा है कि राज्य 7 अप्रैल से कोरोना वायरस से मुक्त हो सकता है

हैदराबाद। कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार की शाम कहा है कि राज्य 7 अप्रैल से कोरोना वायरस से मुक्त हो सकता है।
प्रगति भवन में मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में लॉकडाउन की स्थिति को लेकर जिला कलेक्टरों के साथ आयोजित वीडियो-कॉन्फ्रेंस के बाद संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये श्री राव ने कहा कि राज्य में अब तक 25937 लोग निगरानी और अलगाव में रखा गया था और 14 दिनों की अलगाव के बाद, 30 मार्च से सात अप्रैल तक चरणबद्ध तरीके से इसमें गिरावट हो सकती है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के नये मामले नहीं आने पर सात अप्रैल के बाद राज्य कोरोना महामारी से मुक्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि 11 लोगों की आखिरी जांच के बाद कल उन्हें छुट्टी दे दी जायेगी। इसी के साथ राज्य में इसके संक्रमितों की संख्या घटकर 58 हो जायेगी।


