आजादी की 75वींवर्षगांठ के समारोह का तेलंगाना के गवर्नर और सीएम ने किया शुभारंभ
तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को राज्य में 2 जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न का शुभारंभ किया

हैदराबाद। तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को राज्य में 2 जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने हैदराबाद के सार्वजनिक उद्यान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, वहीं राज्यपाल ने वारंगल में तिरंगा फहराया। इस दौरान दोनों जगहों पर पुलिस मार्च पास्ट हुआ और हवा में गुब्बारे छोड़े गए। साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
हैदराबाद के समारोह में मुख्यमंत्री ने सभी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से आग्रह किया कि वे 15 अगस्त, 2022 तक अगले 75 सप्ताहों में आयोजित होने वाले समारोहों में भाग लें। उन्होंने कहा कि "स्वतंत्रता दिवस को अपनी प्रासंगिकता नहीं खोनी चाहिए। लिहाजा सभी लोग इन समारोहों में शामिल होकर इन्हें सफल बनाएं।"
केसीआर के नाम से लोकप्रिय सीएम ने कहा कि सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायक, एमएलसी और अन्य जन प्रतिनिधियों को राजनीति और पार्टी से ऊपर उठकर इन उत्सवों में भाग लेना चाहिए क्योंकि ये समारोह देश के सम्मान और गौरव के साथ जुड़े हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मौके पर राज्य भर में समारोह आयोजित करने के लिए सरकार 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके लिए बनाई गई समिति का अध्यक्ष, संस्कृति सलाहकार के.वी. रमन को बनाया गया है।
इस मौके पर केसीआर ने बताया कि कैसे महात्मा गांधी और उनके आदशरें के दम पर स्वतंत्रता आंदोलन को गति मिली। उन्होंने गांधी के दांडी मार्च के बारे में भी बताया।
इस मौके पर गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली, विधानसभा अध्यक्ष पोचराम श्रीनिवास रेड्डी, मुख्य सचिव सोमेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।


