2017 सिविल सेवा परीक्षा में तेंलगाना के दुरीशेट्टी ने किया टॉप
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वर्ष 2017 सिविल सेवा परीक्षा में अव्वल रहने वाले तेलंगाना के दुरीशेट्टी अनुदीप भारतीय राजस्व सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं

हैदराबाद। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वर्ष 2017 सिविल सेवा परीक्षा में अव्वल रहने वाले तेलंगाना के दुरीशेट्टी अनुदीप भारतीय राजस्व सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं और इस समय सहायक आयुक्त( सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) के पद पर तैनात हैं।
आयोग ने कल ये नतीजे घोषित किए और राज्य से छह लोग इस बार इस परीक्षा में विभिन्न पदों के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें श्रीसेलम साई(43वां स्थान),नरापुरेड्डी मौर्या(100वां स्थान), जी माधुरी(144वां स्थान),विवेक जानसन(195वां स्थान),साई प्रनीत(196वां स्थान) और यादवाली अक्षय कुमार(624वां स्थान) शामिल हैं।
राजस्थान के बिट्स ,पिलानी से इंजीनियरिंग स्नातक 28 वर्षीय अनुदीप ने मानव विज्ञान को वैकल्पिक विषय के तौर पर लेकर इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया और तेलुगू भाषा भी उनका वैकल्पिक विषय था। राज्य के जागितयाल जिले में मेटपल्ली निवासी अनुदीप एक शिक्षित परिवार से हैं अौर उनके पिता मनोहर नार्दन पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड में सहायक डिवीजनल इंजीनियर हैं।
परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद अपनी सफलता के बारे में अनुदीप का कहना है“ यह क्षण काफी उत्तेजना भरा है कि मैंने प्रथम स्थान हासिल किया है । मैंने इस परीक्षा के लिए कठिन मेहनत की थी क्याेंकि यह मेरा अंतिम अवसर था और आईएएस बनना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य था।”
अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में सफल रहने वाले साई प्रनीत भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी लक्ष्मीनारायण के पुत्र हैं जो केन्द्रीय जांच ब्यूरो, हैदराबाद में संयुक्त निदेशक पद पर रह चुके हैं।


