तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे आदित्य ठाकरे, पढ़ें पूरी खबर
एक दिवसीय दौरे पर आए आदित्य ठाकरे ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की।

Bihar: एक दिवसीय दौरे पर आए आदित्य ठाकरे ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। दौरे पर आए आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी से मुलाकात करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात की। तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि तेजस्वी यादव से मेरी पहली मुलाकात हो रही है। देश के युवाओं को भी एकजुट होना चाहिए।
शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे के नेता और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने एक दिन के दौरे पर बिहार जाकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आदित्य ने कहा कि देश के सभी युवा वर्ग को एक साथ आना चाहिए। देश में बेरोजगारी,महंगाई में मुद्दे को उठाना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि तेजस्वी से उनकी अलग अलग मुद्दे पर बात हुई। आदित्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में जो भी युवा महंगाई, रोजगार और संविधान के लिए काम करना चाहता हैं अगर वे आपस में बातचीत करते रहें तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे।
आदित्य ठाकरे से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हमारे सामने है और इसे बचाने के लिए हमसे जो बनेगा वो हम करेंगे।
बता दें कि देश भर में एनडीए के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कर रहे हैं। कई दलों से नीतीश कुमार ने मुलाकात भी की थी। साथ में लालू और तेजस्वी विपक्ष को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अब तेजस्वी उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर नई शुरुआत की कोशिश करेंगे।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हो चुके हैं।


