केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर भड़के तेजस्वी यादव
शाह के दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सवाल पूछते हुए कहा की क्या अमित शाह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे या नहीं।

बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को बिहार आ रहे है। वे दो दिनों तक पूर्णिया और किशनगंज जिलों में रहेंगे। अमित शाह शुक्रवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, फिर किशनगंज जाएंगे। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है।
शाह के दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सवाल पूछते हुए कहा की क्या अमित शाह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे या नहीं। तेजस्वी यादव सरकार से बिहार को स्पेशल राज्य देने की मांग पिछले कई सालों से कर रहे है।
तेजस्वी ने पूछा की आखिर अमित शाह को बिहार आने की क्या जरुरत है ? अपने इसी प्रश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव यादव कहते है की अमित शाह का मकसद समाज में सिर्फ जहर बोना है। अमित शाह दौरे में बोलेंगे की बिहार में जंगल राज आ गया है।
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शाह की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है। लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह से सतर्क रहने का आह्वान किया है।
सूत्रों के अनुसार जानकारी के अनुसार अमित शाह शुक्रवार को पूर्णिया के चुनापूर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे पूर्णिया के रंगभूमि मैदान जाकर जनसभा को संबोधित करेंगे।


