मथुरा पहुंचे लालू के बेटे तेजप्रताप यादव
बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक राष्ट्रीय जनता दल के भीतर जारी आंतरिक खींचतान अभी भी जारी है. और पार्टी में जो कुछ भी चल रहा है वो अब खुली किताब के जैसा है...क्योंकि इस कलह का असर पार्टी की छवि पर भी पड़ रहा है, यही कारण है कि इस कलह ने लालू से लेकर तेजस्वी की चिंता को बढ़ा रखी है.. इसी बीच तेजप्रताप यादव मथुरा पहुँच गए हैं.

रिहाई के बाद लालू यादव लगातार नीतीश सरकार और मोदी सरकार की विदाई के लिए कोशिशें कर रहे हैं...जहां एक तरफ क्षेत्रीय स्तर पर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं, तो वहीं राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन की कवायद में भी जुटे हैं... लेकिन उनके खुद के घर में यानी पार्टी में ही एकजुटता नहीं दिख रही है. जिसके कारण राजद सुप्रीमो लालू यादव की चिंता बढ़ी हुई है. हालांकि राजद में चल रही इस हलचल के बीच एक नया मोड़ आया है. जिसने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के अंदर जारी आंतरिक खींचतान के बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मथुरा चले गए हैं। दावा किया जा रहा है कि तेजप्रताव 'शांति की तलाश' में मथुरा पहुँच गए हैं. पिछले दो दिनों से मथुरा में अपने धार्मिक गुरु के आवास पर हैं और उन्होंने अपने गुरु के साथ पारिवारिक कलह पर चर्चा की है और फिलहाल अध्यात्म को अपनाने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने इस बार मीडिया से दूरी बनाए रखी है। तेज प्रताप यादव का धार्मिक गुरु से आशीर्वाद लेने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि तेजप्रताप का इस तरह मथुरा जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं इससे पहले भी जब तेज प्रताप का उनका पत्नी से विवाद हो गया था उस समय भी वो 'शांति की तलाश' में मथुरा चले गए थे, दावा ये भी किया जा रहा है कि 'उनके मथुरा से दिल्ली जाने की पूरी संभावना है।' जैसा कि आप जानते हैं राजद में अंदरूनी कलह इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। तेज प्रताप यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हटाने की मांग करते रहे हैं, जबकि उनके भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं।


