तेजस्वी ने कसा नीतीश पर तंज, चच्चाजी बाल दिवस की शुभकामना नहीं देंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश चाचा ने कल कहा,”तेजस्वी बच्चा है”

बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश चाचा ने कल कहा,”तेजस्वी बच्चा है” तो आदरणीय चच्चा जी, आज आप बच्चा को ‘बाल दिवस’ पर आशीर्वाद ना सही लेकिन शुभकामनायें तो दे देते।
तेजस्वी ने नीतीश के बच्चे वाले बयान पर उन्हें चाचाजी बुलाते हुए कहा कि आपने 5 दिन पहले इस बच्चे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी नहीं भेजी। बच्चा कहते हो तो बड़ो जैसा सलूक भी करों।
नीतीश चाचा ने कल कहा,”तेजस्वी बच्चा है”।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 14, 2017
आदरणीय चच्चा जी, आज बच्चा को ‘बाल दिवस’ पर आशीर्वाद ना सही लेकिन शुभकामनायें तो दे देते।आपने 5 दिन पहले इस बच्चे को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ भी नहीं भेजी।बच्चा कहते हों तो बड़ो जैसा सलूक भी करों।
तेजस्वी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए वो मां-बाप और अभिभावकों के लिए सदा बच्चा ही रहता है। नीतीश चाचा सही तो कह रहे हैं- तेजस्वी अभी बच्चा है, लेकिन फिर वो शुभकामनाएं क्यों नहीं भेजते तेजस्वी नीतीश के बच्चे वाले बयान पर इतना भड़क गए कि उन्होंने नीतीश पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि नीतीश जी आप आदरणीय हैं इसलिए पलटकर मैं आपको बूढ़ा नहीं कहूंगा लेकिन चाचा जी कहकर आपको सच्चाई का सामना जरुर करवाउंगा तेजस्वी ने कहा कि आपने जनादेश को ठगा है इसीलिए विधानसभा में इस बच्चे के सामने आपका मुँह लटका हुआ होता है और इस बच्चे के एक भी सवाल का जवाब आपने अभी तक नहीं दिया है।
बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए वो माँ-बाप और अभिभावको के लिए सदा बच्चा ही रहता है। नीतीश चाचा सही तो कह रहे है तेजस्वी अभी बच्चा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 14, 2017
नीतीश चाचा लोकतांत्रिक मर्यादा को ताक पर रखते हुए यह भूल गए कि तेजस्वी बिहार में नेता प्रतिपक्ष है। जो मैं बोलता हूँ वो जनादेश की दिन-दहाड़ें डकैती करने वाले ख़ूँख़ार डकैतो के ख़िलाफ़ आम अवाम की आवाज़ है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 14, 2017
नीतीश जी आप आदरणीय है इसलिए पलटकर मैं आपको बूढ़ा तो नहीं कहूँगा लेकिन चाचा आपके द्वारा जनादेश की ठगी करने के बाद अगले दिन विधानसभा में इस बच्चे के सामने आपका मुँह लटका हुआ था।और इस बच्चे के एक भी सवाल का जवाब आपने अभी तक नहीं दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 14, 2017
आपको बता दें कि सोमवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि तेजस्वी यादव अभी बच्चा है, मैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता। उनकी बातों का क्या जवाब देना।
‘


