तेजस्वी ने नीतीश को कहा चीट मिनिस्टर
सीएम नीतीश कुमार द्वारा खुद को बच्चा कहे जाने के बाद से तेजस्वी यादव बौखलाए हुए हैं और वो नीतीश पर एक के बाद एक वार कर ये अहसास कराने की कोशिश कर रहे हैं कि वो बच्चे नहीं है।

बिहार। सीएम नीतीश कुमार द्वारा खुद को बच्चा कहे जाने के बाद से तेजस्वी यादव बौखलाए हुए हैं और वो नीतीश पर एक के बाद एक वार कर ये अहसास कराने की कोशिश कर रहे हैं कि वो बच्चे नहीं है। इसी को लेकर आज एक बार फिर तेजस्वी ने नीतीश पर ज़ोरदार वार किया। नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो चीफ मिनिस्टर नहीं, चीट मिनिस्टर हैं।
तेजस्वी यहीं नहीं रूके उन्होंने नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को फंसाने का काम किया और सोचा कि लालू का परिवार डर जायेगा लेकिन वो नहीं जानते कि जनता जब तक लालू जी के परिवार के साथ है कोई कुछ भी कर ले, हम डरने वाले नहीं हैं।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी ने मुझे बच्चा कहा तो मैं कहता हूं कि मैं तो हमेशा उनके लिए बच्चा ही रहूंगा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने धोखा देने का काम किया वो मैं कभी भूल नहीं सकता। मैं लालू यादव का बच्चा हूं और मेरे अंदर भी लालू यादव का ही खून दौड़ रहा है, मैं भी अपने पिता की तरह किसी से डरने वाला नहीं हूं। मैं भी अपने पिता की तरह गरीब और गुरबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा, राजद की यही सबसे बड़ी पूंजी है।


