तेजस्वी ने संपादकों से पूछा - इतनी बेशर्मी कहां से लाते हो?
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने बिल्कुल लालू के अंदाज़ में मीडिया और भाजपा पर हमला बोला है
नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने बिल्कुल लालू के अंदाज़ में मीडिया और भाजपा पर हमला बोला है।
अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर तेजस्वी ने लिखा - “70,000 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले का आरोपी नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्रिमंडल में बैठा रहेगा और नए-नए भ्रष्टाचार करेगा और 13 साल की उम्र में किए गए "तथाकथित भ्रष्टाचार के सिद्ध न हुए आरोप" के लिए तेजस्वी यादव इस्तीफा दे दें. इतनी बेशर्मी कहां से लाते हो संपादकों?”
उन्होंने लिखा – “पहले BJP लालू प्रसाद जी से डरती थी।अब मुझसे डरती है।हम चुप नहीं बैठेंगे,जनता के बीच उतकर इनके भ्रमजाल और अहंकार को तोड़कर करारा जवाब देंगे।“
भूँजा खाते हुए अपना एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने मीडिया पर प्रहार किया - "उत्पाती सूत्रों" के नाम से मीडिया का एक वर्ग भाजपा का जो एक सूत्रीय कार्यक्रम चला रहा है उसपर ज़ोरों से हँसी आ रही है
"भूँजा खाओ,मस्त रहो"


