तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, एनडीए को बताया 'राष्ट्रीय दामाद आयोग'
बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ होती जा रही है। सियासी दलों में ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमलावर है और अब उन्होंने एक बार फिर बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया है। तेजस्वी ने एनडीए का मतलब 'राष्ट्रीय दामाद आयोग' बताया है। इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए

पटना। बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ होती जा रही है। सियासी दलों में ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमलावर है और अब उन्होंने एक बार फिर बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया है। तेजस्वी ने एनडीए का मतलब 'राष्ट्रीय दामाद आयोग' बताया है। इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में चुनाव हैं और इसलिए कई लोग- चाहे वो प्रधानमंत्री हों, केंद्रीय मंत्री हों, आरएसएस के लोग हों या उनकी ए, बी, सी टीमें लगातार बिहार आते रहेंगे लेकिन जब बिहार का जरूरत होती है तो कई नज़र नही आता।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, "बिहार में चुनाव हैं और इसलिए कई लोग- चाहे वो प्रधानमंत्री हों, केंद्रीय मंत्री हों, आरएसएस के लोग हों या उनकी ए, बी, सी टीमें- बिहार आते रहेंगे।" वे आगे कहते हैं, "अगर प्रधानमंत्री मोदी बिहार में अब तक दिए गए उनके 200 भाषणों को सुन लें, तो उन्हें बिहार आने में शर्म आएगी... उन्होंने सैकड़ों वादे किए, उन्हें शर्म आएगी कि बिहार के लोगों से क्या कहना है... वे बिहार में रोज़गार देने, महंगाई कम करने, गरीबी हटाने नहीं आ रहे हैं, बल्कि सिर्फ़ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने आ रहे हैं, नफ़रत की राजनीति करने आ रहे हैं..."
#WATCH | Patna | "Elections are there in Bihar and hence many people-be it the PM, Union Ministers, people of the RSS and their A, B, C teams-will continue to come to Bihar, " says Tejashwi Yadav, former deputy CM and RJD leader.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
He adds, "If PM Modi listens to his 200 speeches… pic.twitter.com/46jWrCOQ0C
राजद ने कहा कि पीएम मोदी ने सैकड़ों वादे किए, उन्हें शर्म आएगी कि बिहार के लोगों से क्या कहें। वो बिहार में रोज़गार देने, महंगाई कम करने, गरीबी हटाने नहीं आ रहे हैं, बल्कि सिर्फ़ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने आ रहे हैं, नफ़रत की राजनीति करने आ रहे हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, "बिहार में एनडीए का मतलब है 'राष्ट्रीय दामाद आयोग'। पीएम मोदी ने 'आयोग' में सबके दामाद को फिट कर दिया है।" वे आगे कहते हैं, "वे हमें परिवारवाद के बारे में गाली देते रहते हैं, लेकिन उनका गठबंधन वंशवादी नेताओं से भरा हुआ है, यही बात उनकी पार्टी (बीजेपी) में भी सच है। बिहार में 50% से ज़्यादा मंत्री वंशवादी हैं..."
#WATCH | Patna | "NDA in Bihar means 'National Daamaad Aayog'. PM Modi has fitted everyone's son-in-law in the 'Aayog', "says Tejashwi Yadav, former deputy CM and RJD leader.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
He adds, "They keep us abusing about family-poltics, but their alliance is filled with dynastic… pic.twitter.com/RcYIiqUya4
यादव ने कहा कि पीएम मोदी बिहार में नौकरी देने तो आ नही रहे। गरीबी मिटाने तो आ नही रहे। दबाई की बात तो करेंगे नहीं। कभी पीएम आए किसी पीडित के घर गए। देश की सुरक्षा में बिहार के लोग सबसे आगे खड़े रहते है। वे हमें परिवारवाद के बारे में अपशब्द कहते रहते हैं, लेकिन उनका गठबंधन वंशवादी नेताओं से भरा हुआ है, यही बात बीजेपी में भी सच है। बिहार में 50% से ज़्यादा मंत्री वंशवादी हैं। इसके बार पीएम मोदी और नीतीश सरकार बुरी तरह से घिर गई है।


