तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में पीएम ने जुटाई भाड़े की भीड़
चंपारण में सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पीएम मोदी बिहार पहुंचे हैं।

बिहार। चंपारण में सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पीएम मोदी बिहार पहुंचे हैं।
पीएम के इसी दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर बीजेपी पर पीएम मोदी की रैली में भाड़े की भीड़ बुलाने का आरोप लगाया, इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी के साथ नीतीश को भी अपने निशाने पर लिया।
पीएम मोदी का बिहार आना आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है, इसीलिए उन्होंने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी पर ताबड़तोड़ वार किए हैं।
नेता विपक्ष ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए दूसरे राज्यों से लोगों को लाने का आरोप लगाया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश ने पीएम मोदी के लिए भाड़े की भीड़ का इंतजाम किया है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा ''पीएम मोदी जी आज बिहार आ रहे हैं लेकिन भीड़ जुटाने के लिए स्वच्छाग्राही के नाम पर यूपी, राजस्थान और गुजरात से लोग बुलाए गए हैं, ना बिहारियों को नीतीश कुमार और भाजपा पर यक़ीन रहा और ना इनको बिहारियों पर तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए।
पीएम मोदी जी आज बिहार आ रहे है लेकिन भीड़ जुटाने के लिए स्वच्छाग्राही के नाम पर यूपी, राजस्थान और गुजरात से लोग बुलाए गए है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
ना बिहारियों को नीतीश कुमार और भाजपा पर यक़ीन रहा और ना इनको बिहारियों पर।
तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में और जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ''प्रधानमंत्री जी, आपकी और नीतीश जी की नूरा कुश्ती में बिहार में विकास ठप्प है।
विगत जुलाई से बिहार में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है। हर सेकंड शह और मात का खेल चलता रहता है।
नीतीश जी को तो जनता हरा देगी आप बस डबल इंजन की सरकार में बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दे दीजिए । इतना ही नहीं तेजस्वी ने महागठबंधन तोड़ने को लेकर भी एक बार फिर नीतीश पर जोरदार हमला बोला।
उन्होंने लिखा कि नीतीश जी बतायें जनादेश की डकैती करने और बीजेपी को चोर दरवाज़े से सरकार में घुसाने के बाद केंद्र सरकार से बिहार को क्या-क्या विशेष फ़ायदा हुआ है सिवाय दंगों के? जनादेश को धोखा देकर उनकी शरण में लौटे है तो उनसे हुए लाभ का बिंदुवार जवाब मुख्यमंत्री जी जनता आपसे मांग रही है.''
नीतीश जी बतायें जनादेश की डकैती करने और बीजेपी को चोर दरवाज़े से सरकार में घुसाने के बाद केंद्र सरकार से बिहार को क्या-क्या विशेष फ़ायदा हुआ है सिवाय दंगों के?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
जनादेश को धोखा देकर उनकी शरण में लौटे है तो उनसे हुए लाभ का बिंदुवार जवाब मुख्यमंत्री जी जनता आपसे माँग रही है।


