Top
Begin typing your search above and press return to search.

तेजस्वी ने ईडी से बरामदगी की सूची जारी करने की मांग की

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के मद्देनजर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि टीम को कुछ नहीं मिला है

तेजस्वी ने ईडी से बरामदगी की सूची जारी करने की मांग की
X

पटना। दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के मद्देनजर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि टीम को कुछ नहीं मिला है। उन्होंने ईडी से पंचनामा (पांच गवाहों की टिप्पणियों का रिकॉर्ड) जारी करने की मांग करते हुए कहा, "मेरे पास से कुछ नहीं मिला है।"

सोमवार दोपहर दिल्ली से लौटे तेजस्वी यादव सीधे विधानसभा पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। उन्होंने नीतीश को उनके और रिश्तेदारों के घरों पर ईडी की छापेमारी की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, "पूर्णिया रैली में भारी भीड़ उमड़ने के बाद से भाजपा के नेता डरे हुए हैं। वे जानते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वे बिहार में हमारा सामना नहीं कर पाएंगे। इसलिए वे हमारे खिलाफ संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।"

तेजस्वी यादव ने कहा, "हम वास्तव में समाजवादी हैं और हमारे पास अफवाहों और झूठे मामलों के खिलाफ लड़ने का दिल और साहस है। हमारे पास राजनीतिक आधार, विचारधारा और विवेक भी है। जब महागठबंधन की सरकार बनी थी, मैंने उसी दिन कहा था कि हमारे खिलाफ ये चीजें होंगी।"

उन्होंने कहा, "वे 600 करोड़ रुपये के बारे में सवाल कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 80,000 करोड़ रुपये का विवरण कहां है। लोग कह रहे हैं कि मेरे घर से खजाना मिला है, मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें कुछ नहीं मिला है। जब्ती सूची कहां है? मैं ईडी से जब्ती सूची सामने लाने की मांग करता हूं। यदि वे जब्ती सूची का खुलासा नहीं करते हैं, तो मैं इसे जारी कर दूंगा।"

तेजस्वी ने कहा, "बीजेपी नेता वर्षो से रेलवे के बारे में चिल्ला रहे थे। उन्हें शुरू में बताया गया था कि हमारे पास 'बेनामी' (प्रॉक्सी) संपत्ति है। अब वे बेनामी संपत्ति के बारे में एक बार भी बात नहीं कर रहे हैं। वे मेरी बहनों और रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी कर रहे हैं। वे (भाजपा) इतने निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं। भाजपा के सभी दावे बकवास हैं। लोग इसे देख रहे हैं और वे लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जवाब देंगे।"

उन्होंने कहा, "बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी हताश हो गई है। वे जब महाराष्ट्र में विधायक खरीद रहे थे, तब ईडी और सीबीआई कहां थी? कर्नाटक में बीजेपी के एक विधायक से 8 करोड़ रुपये बरामद हुए, ईडी और सीबीआई वहां क्यों नहीं गई?"

इससे पहले, ईडी ने दिल्ली में तेजस्वी यादव के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर पर छापेमारी की और कथित तौर पर 53 लाख रुपये नकद, 1.5 किलो सोने के आभूषण, 540 ग्राम सोने के सिक्के और 1,900 डॉलर बरामद किए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it