तेजस्वी की नीतीश को चुनौती, पावर में है तो आरक्षण दिलवाइए
बिहार में सियासत गरमाई हुई है। आरक्षण के मुद्दे पर एनडीए सरकार जहां पहले से ही विपक्ष के निशाने पर है तो वहीं, अब आरजेडी ने राज्य में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

बिहार। बिहार में सियासत गरमाई हुई है। आरक्षण के मुद्दे पर एनडीए सरकार जहां पहले से ही विपक्ष के निशाने पर है तो वहीं, अब आरजेडी ने राज्य में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बिहार में आरक्षण का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर बिहार की एनडीए सरकार विपक्ष के निशाने पर है और अब आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार के खिलाफ धरना दे दिया। इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि आज मैं धरने पर बैठा हूं और नीतीश कुमार को ये बताना चाहिए कि नौवीं अनुसूची में आरक्षण को क्यों नहीं केंद्र सरकार डाल रही है? यही वजह है कि आज हम लोगों ने धरने पर बैठने का कार्यक्रम बनाया।
जब विशेष राज्य का दर्जा केंद्र ने कह दिया कि हम नहीं देंगे तो जेडीयू के लोग ताली बजा रहे थे। पूछिए उनसे कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं मिलेगा? तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इसी 17 महीने में हमने जातीय गणना कराई, इसी 17 महीने में हमने आरक्षण का दायरा बढ़ाया, इसी 17 महीने में हमने 5 लाख लोगों को नौकरी का वादा किया था, 3 लाख को दिया।
हमने आईटी पॉलिसी बनाई, हमने खेल नीति बनाई। आगे उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोगों को चैलेंज करता हूं पूछिए उनसे विशेष राज्य के दर्जे पर क्यों नहीं उनकी जुबान खुल रही है। आरक्षण बढ़ाने का मामला आप ही लोग करवाइए। केंद्र में आप पूरी तरह से पावर में हैं और विशेष राज्य का दर्जा बिहार को दिलवाइए। आप पावर में दिलवाइए। आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार बुरी तरह से घिरती हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ ही एनडीए सरकार पर कई सवाल भी खड़े हो रहे है।


