Top
Begin typing your search above and press return to search.

तेज प्रताप यादव ने बनाया अपना संगठन

बिहार की राष्ट्रीय जनता दल में चल रही अंदरूनी कलह अब जगजाहिर हो चुकी है. कुछ दिनों पहले तक ऐसा लग रहा था कि पार्टी में सब कुछ ठीक हो गया है लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर आये तेज प्रताप के एक पोस्टर ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब तेज प्रताप यादव ने अपना अलग संगठन बना लिया है। जिस पर बीजेपी को राजद पर तंज कसने का मौका मिल गया है.

तेज प्रताप यादव ने  बनाया अपना संगठन
X

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 'छात्र जनशक्ति परिषद' के नाम से अपना अलग संगठन बना लिया है। तेजप्रताप ने यह संगठन तब बनाया है जब कुछ दिनों पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके बीच तनातनी हो गई थी। प्रशांत प्रताप को इस संगठन का अध्यक्ष, आर्यन राय को उपाध्यक्ष और पीयूष को महासचिव का पद दिया गया है। बीते दिन रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास में कार्यक्रम आयोजित कर नए संगठन का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि ये संगठन आरजेडी से अलग नहीं होगा। ये आरजेडी का ही अभिन्न अंग होगा। तेज प्रताप का कहना है कि संगठन का मुख्य उद्देश्य बिहार की जनता को किस प्रकार से बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा मिले और कैसे बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके, ये मुद्दे उठाना है और पार्टी को मजबूत बनाना है। अब तेज प्रताप के नए संगठन के ऐलान के बाद बीजेपी को आरजेडी पर तंज कसने का मौका मिल गया है. जिसे लेकर भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने चुटकी लेते हुए कहा, "आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ने सामाजिक न्याय का ढिंढोरा तो खूब पीटा, लेकिन वे अपने परिवार में ही न्याय नहीं कर सके। पारिवारिक सदस्यों के बीच वरिष्ठता के लिहाज से उन्होंने उनकी सम्मानजनक भूमिका तय नहीं की। अब बड़ी बेटी मीसा भारती जी और बड़े बेटे तेजप्रताप को जबरन परिवार और राजनीति के सिस्टम के बाहर कर दिया और राजनीतिक विरासत अपने छोटे बेटे तेजस्वी को सौंप दी। अब जो उन्होंने नया संगठन बनाया है वह छात्रों के नाम से बनाया है, लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्होंने खुद अच्छी शिक्षा ठीक ढंग से नहीं ली। अब बोगस विद्यार्थी भला छात्रों का संगठन क्या चलाएगा ? तेज प्रताप से कई बार सहानूभूति होने लगती है। वह सफल होते तो नहीं दिखते हैं, लेकिन उनके अपने वजूद स्थापित करने प्रयास के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

राजद पार्टी के दो फाड़ तो नजर आ रहे हैं। लेकिन बीजेपी प्रवक्ता के इस तरह के बयान पर तेज प्रताप की क्या प्रतिक्रिया आती है ये देखने वाली बात होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it