राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ तेजप्रताप ने उठाया सुदर्शन चक्र
तेजप्रताप यादव ने आज कहा कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उन्होंने सुदर्शन चक्र उठा लिया है और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष दलों की जीत तय है

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं बिहार के महुआ से विधायक तेजप्रताप यादव ने आज कहा कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उन्होंने ‘सुदर्शन चक्र’ उठा लिया है और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष दलों की जीत तय है।
पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के मामले में न्यायालय में अर्जी दाखिल करने के बाद परिवार से नाराज होकर मथुरा-वृंदावन से लौटने के बाद पहली बार यहां राजद कार्यालय पहुंचे यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घर और बाहर की लड़ायी अलग-अलग है।
राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सुदर्शन चक्र उठा लिया है और फिलहाल वह अपने घर नहीं जा रहे हैं। लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और सुनेंगे।
पूर्व मंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार से उन्होंने अपने लिये सरकारी आवास की मांग की है। सरकारी आवास मिलने के बाद वह अपनी राजनीतिक गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य की जनता का घर ही उनका घर है। अभी वह जनता के बीच रहकर उनका हाल जानना चाहते हैं।


