बच्ची से छेड़छाड़ करने से रोकने पर किशोर ने लगाई फांसी
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने से रोकने पर एक किशोर द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने से रोकने पर एक किशोर द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यांग चेंग डोलकर भूटिया ने बताया कि माढ़ोताल थानान्तर्गत ग्राम सूखा में रविवार दोपहर 14 वर्षीय एक किशोर पड़ोस में रहने वाले परिवार के घर पहुंचा।
किशोर परिवार की पांच साल की बच्ची के साथ खेलने लगा। इसी दौरान बच्ची की मां कमरे में आई तो उसने देखा कि किशोर चारपाई में लिटाकर बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। महिला ने किशोर को डांटा और उसके मां-बाप से शिकायत करने की बात कही। उन्होंने बताया कि महिला की बात से घबराया किशोर घर अाया और उसने फांसी लगा ली।
घटना के समय किशोर के मां-बाप गांव से बाहर गए थे। उसके दो भाई घर पर थे, जिन्होंने अपने भाई को फांसी लगाते देख शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर वहां पहुंचे पड़ाेसियों ने उसे उपचार के लिए शासकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच बच्ची की मां ने सोमवार को घटना के संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी किशोर के खिलाफ किशोर न्याय संबंधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन उपचार के दौरान आरोपी की कल देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।


