किशोरी को अगवा कर उत्तरप्रदेश में बेचा
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में 13 साल की एक किशोरी को उसके गांव से अगवा कर उत्तरप्रदेश में बेचे जाने का मामला सामने आया है।

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में 13 साल की एक किशोरी को उसके गांव से अगवा कर उत्तरप्रदेश में बेचे जाने का मामला सामने आया है।
करेरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे के इस मामले में कल पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। किशोरी के बयान लिए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दिनारा कस्बे से लगभग डेढ़ माह पूर्व किशोरी के पड़ोस में रहने वाले राघवेंद्र समेत चार अन्य लोग उसे बहलाफुसला कर उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में ले गए। वहां उन्होंने उसे ग्राम चरखारी में पुष्पेंद्र यादव के परिजन को 20 हजार रुपए में बेच दिया। इसी दौरान पुष्पेंद्र के परिजन ने उसकी शादी पुष्पेंद्र से करा दी। किशोरी के परिजन ने दिनारा पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच के आधार पर चरखारी पहुंचकर किशोरी को बरामद किया। साथ ही पुष्पेंद्र यादव सहित उसे किशोरी को बेचने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


