कोयले की राख में गिरने से किशोरी की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा के छिजारसी गांव में कोयले की राख में गिरने से एक नाबालिग किशोरी की मौत हो गई

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा के छिजारसी गांव में कोयले की राख में गिरने से एक नाबालिग किशोरी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक किशोरी का नाम प्रीति (14) है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे छिजारसी गांव में रहने वाली प्रीति नाम की लड़की खेल रही थी इसी दौरान वह पास में ही बने एक गड्ढे में गिर गई। इस गढ्ढे में गांव में लगे तारकोल कंक्रीट मिक्स प्लांट की गर्म राख डाली जाती है।
जिस समय किशोरी गिरी तब राख काफी गर्म थी। किशोरी के गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
लोगों ने पुलिस को सूचना देकर किशोरी को बाहर निकलने का प्रयास किया।
पुलिस के पहुंचने तक लोगो ने किसी तरह किशोरी को गढ्ढे से बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद पड़ोसी ने बताया कि प्रीति के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है वह अपनी माँ के साथ गांव में ही रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्लांट संचालक की लापरवाही का मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।


