पुलिस की कथित प्रताड़ना से तंग किशोर ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के मलावर थाना क्षेत्र में पुलिस की कथित प्रताड़ना के चलते सोलह वर्षीय एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के मलावर थाना क्षेत्र में पुलिस की कथित प्रताड़ना के चलते सोलह वर्षीय एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तलवाडा महाराजा निवासी रामस्वरूप लोधी (16) ने कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में पुलिस के विरोध में जमकर हंगामा किया। इस मामले में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह गुर्जर और एएसआई अवध नारायण शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। परिजनों को आरोप है कि किशोर को एक मामले में फंसाकर उसके साथ पुलिस ने मारपीट की तथा रुपए भी लिए थे।
परिजनों के अनुसार 20 अप्रैल को इसी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था और उसमें मृतक की बाइक का उपयोग किया गया था और इसी को लेकर पुलिस उस पर दबाव बना रही थी तथा उसे प्रताड़ित भी किया गया, जिसके चलते उसने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है।


