फतेहपुर में किशोरी को बलात्कार के बाद जिंदा जलाया
चंद रोज पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुयी जघन्य वारदात की पुनरावृत्ति करते हुये फतेहपुर के ओबीपुर क्षेत्र में शनिवार को बलात्कार के बाद मुंहबोले चाचा ने किशोरी को आग के हवाले कर दिया

फतेहपुर.कानपुर। चंद रोज पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुयी जघन्य वारदात की पुनरावृत्ति करते हुये फतेहपुर के ओबीपुर क्षेत्र में शनिवार को बलात्कार के बाद मुंहबोले चाचा ने किशोरी को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हुसैनगंज गांव में दूर के रिश्ते के चाचा ने किशोरी को हवस का शिकार बनाया जब परिजन खेत में काम करने गए थे। किशोरी द्वारा शिकायत करने की धमकी से बौखला कर 22 वर्षीय युवक ने किशोरी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी और भाग निकला।
चीख पुकार सुनकर ग्रामीणाें ने आग बुझाकर किशोरी को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार किशोरी 90 फीसदी झुलसी है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित किशोरी ने अपने बयान में युवक का नाम लिया है। पुलिस की टीम आरोपी की तलााश में जुटी हुयी है।
सूत्रों ने बताया कि रिश्ते के चाचा तथा पीड़िता के बीच से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने इसका विरोध किया था और नहीं मानने पर पंचायत बुलायी गयी थी। पंचायत ने दोनों को अलग रहने का फरमान सुनाया जिससे नाराज होकर आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


