रायगढ़ में किशोरी व ३ लोगों ने की जान देने की कोशिश
जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक के सरया मड़वा ताल पंचायत में आज मातम छा गया

रायगढ़ । जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक के सरया मड़वा ताल पंचायत में आज मातम छा गया है यहां अज्ञात कारणों से एक 17 वर्षीय किशोरी ने जहां फांसी लगा ली वही माड़वा ताल के एक 28 वर्षीय युवक ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली । वही तीसरी घटना जमरगा की है जहां एक दसवीं के छात्र ने जहर खा लिया जिसे गंभीर स्थिति में पत्थलगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वही 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है और 28 वर्षीय युवक की भी मौत हो चुकी है इस घटना में गांव को दहला कर रख दिया है। मड़वा ताल गांव में अज्ञात कारणों से 17 वर्षीय किशोरी दिव्या चौहान 11 कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा ली थी छात्रा कापू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढाई करती थी ।
रक्षा बंधन त्यौहार मानाने आई थी आज अपने घर में अपने ही चुनरी से लगाई फांसी। ज्पुलिस मामले की जांच में जुटी है.सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। मामला कापू क्षेत्र सरया मड़वाताल का है। वही दूसरी घटना सरया मड़वाताल की ही है जहां ज़हरखुरानी से 28 वर्षीय युवक होरीलाल बैगा पिता बालकराम निवासी मड़वाताल कापू ने अज्ञात कारणों से आज सुबह ज़हर का सेवन कर लिया जिससे उसकी घर में ही मौत हो गई। धरमजयगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। युवक द्वारा किन कारणों से जहर सेवन किया पुलिस इस बात की तहकीकात में जुटी है युवक शादीशुदा है और उसका एक छोटा बच्चा भी है। तीसरी घटना जमरगा की है जहां का एक दसवीं कक्षा के छात्र छत्रपाल राठिया ने किट नाशक दवा पी ली।
बताया जा रहा है कि उसकी मां ने उसे सुबह घूमने से मना किया और पढ़ाई लिखाई में ध्यान देने का है इसी बात से नाराज होकर उसके द्वारा कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया गया। फिलहाल छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है। छत्रपाल के कीटनाशक दवा पिए जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ते देख परिजनों को समझते देर नहीं लगी और जिसे समय रहते परिजनों ने पत्थलगांव अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। इन तीन घटना ने ने घटना ने ने गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कि इस तरह से युवा वर्ग आत्महत्या क्यों कर रहा है एक ही दिन लगातार तीन दिन लगातार तीन घटना से गांव के लोग भी सकते में आ गए हैं।


