उद्योग के रुझान पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में तकनीकी पहलुओं पर हुई चर्चा
केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एण्ड हायर एजुकेशन के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन विभाग ने शनिवार को एआर एण्ड वी आररू पिनेकल इंडस्ट्री ट्रेंड्स पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एण्ड हायर एजुकेशन के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन विभाग ने शनिवार को एआर एण्ड वी आररू पिनेकल इंडस्ट्री ट्रेंड्स पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य अतिथि नरेश गुप्ता, संस्थापक और ग्रुप सीटीओ, टेकरप्ट इनोवेशन के साथ-साथ तीन प्रमुख वक्ताओं प्रोफेसर डॉक्टर अमरपाल सिंह, डीन, स्कूल ऑफ लॉ एण्ड लीगल स्टडीज, जीजीएसआईपीयू, मिलन शर्मा सीनियर ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट, इंडिया टुडे और विराज देसाई, सलाहकार- संचार, मियामोटो इंटरनेशनल ने की। सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके की फिर नरेश गुप्ता, हेल्थकेयर सेक्टर को फायदा, उत्पादन के विश्लेषण से नौकरियों में बढ़ोत्तरी, ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी 5जी और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवा के बारे में अपनी भावनाएं प्रकट की।
सम्मेलन को आगे बढ़ाते हुए एपी सिंह, शिक्षा में तकनीक का प्रयोग, पहले के समय से अब में बदलाव, तकनीक का दुरूपयोग होने की संभावना प्रकट करके गए। मिलन शर्मा, मीडिया में तकनीक का उपयोग और उन्नति, डेटा विजुअलाइजेशन, 5जी के आगमन के बारे में अपना अनुभव साझा किया।
आखिर में विराज देसाई, वीआर के लिहाज से विजुअल आईडी एक शक्तिशाली माध्यम, आपदा आने पर वीआर मदद कर सकता है या नहीं, एआर एन वीआर से रक्षा को फायदा हो सकता है के बारे में बात अपना विचार प्रकट किए।
कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में विभिन्न प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट के अध्यापक और शोधकर्ताओं सहित इंस्टिट्यूट के छात्रों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत करके अपना अनुभव साझा किया।
संस्था के चेयरमैन दीपक गुप्ता ने कांफ्रेंस के महत्व को बताया। डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) भावना अग्रवाल ने कहा कि संस्थान ऐसे कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने में समर्थ है और अध्यापकों वह छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है।


