क्षिप्रा नदी में हुए धमाकों की जांच के लिए पहुंचा दल
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी में पिछले दिनों हुए धमाकों की जांच के लिए विशेषज्ञों का दल आया है।

उज्जैन| मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी में पिछले दिनों हुए धमाकों की जांच के लिए विशेषज्ञों का दल आया है। यह दल तेल और प्राकृतिक गैस निगम का आया हुआ है, जिसने जांच के लिए पानी, मिट्टी आदि के नमूने इकट्ठा किए हैं।
पिछले दिनों क्षिप्रा नदी में पहली बार धमाका हुआ था। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी थी।
अधिकारियों ने मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कर्मचारियों को तैनात कर दिया था।
पांच मार्च की शाम को एक बार फिर धमाके हुए। ग्रामीणों ने प्रमाण के तौर पर इसका वीडियो भी बना लिया था।
उसके बाद कुछ धमाके और हुए थ्ेा, उसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि इन धमाकों की वजह मिथेन अथवा ईथेन गैस हो सकती है।
इन धमाकों की वजह जानने के लिए ओएनजीसी का दल यहां आया। इस दल ने नदी की मिट्टी, गाद और पानी के नमूने लिए हैं। यह जांच एक पखवाड़े में पूरी हो जाएगी।


