योगा काम्पीटिशन से विजयी होकर लौटीे महासमुंद की टीम
राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित था

महासमुंद। राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित था। जिसमें ग्राम खट्टी के बाल योगा गु्रप के 18 सदस्यीय दल ने भाग लिया।
जिसमें 1 सिल्वर मेडल तोरण कुमार यादव तथा ब्रांस मेडल यादराम पटेल ने प्राप्त किया। आज योगा काम्पीटिशन से वापस महासमुंद लौटकर युवा यादव समाज के सदस्य व छात्रसंघ के पूर्वर् अध्यक्ष अमित यादव ने सभी प्रतिभागियों को विजय होकर लौटने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
पूर्व में तोरण यादव ने अमित से आर्थिक सहायता की मांग की थी। जिस पर त्वरित रूप से अमित ने यादव समाज के प्रदेश सचिव सूरज यादव से मुलाकात कर तोरण को आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
रायपुर के योगा काम्पीटिशन में भाग लेने तोरण यादव समेत धनेश्वर पटेल, गनपत निषाद, वरूण निषाद, दीपांशु गिलहरे, एकांश देवांगन, लोकनाथ निषाद, यादराम पटेल, विश्वजीत यादव, दिनेश यादव, कुंजलाल पटेल, हरीश पटेल, राधिका यादव, तारिणी यादव, राजनंदिनी यादव, सुमन यादव के साथ कोच गणेश राम कोसरे भी शामिल थे।


