उप्र-उत्तराखण्ड की टीम जूनियर व सीनियर वर्ग में बनी चैम्पियन
सेन्ट जोसेफ स्कूल में चल रही 21वीं एएसआईएससी राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूनियर व सीनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइन स्पर्धाएं आयोजित हुई

ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेफ स्कूल में चल रही 21वीं एएसआईएससी राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूनियर व सीनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइन स्पर्धाएं आयोजित हुई।
जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड बनाम केरल के बीच हुआ, जिसमें उप्र. व उत्तराखण्ड की टीम 58-45 के मुकाबले में केरल को हराकर चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। वहीं सीनियर वर्ग में भी उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड टीमें के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें उ.प्र.-उत्तराखण्ड की टीम तमिलनाडू को 51-49 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर केरल व तीसरे स्थान पर कर्नाटक की टीम रही।
वहीं सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर तमिलनाडू व तीसरे स्थान पर केरल की टीम रही। सेन्ट जोसेफ स्कूल से दो खिलाड़ी तन्मय तिवारी व हर्षित सोनी उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड टीम में हिस्सा लिया, जिसने प्रतियोगिता की जीत में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता वरुण भाटी एवं सीआईएससीई नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. जी. इमेनुअल मौजूद रहे जो खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते रहे।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुम्बमुटिल ने सभी खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा एवं खेल भावना को बनाए रखने के लिए भरपूर सराहना की साथ ही आशा जतायी कि इस नई पीढ़ी में खेल के प्रति समर्पण हमारे देश को खेल क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा।


