टीम नड्डा का नया रूप-रंग, भाजपा की राष्ट्रीय टीम में जल्द होंगे कई अहम बदलाव
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 17 अगस्त को पार्टी के अहम फैसले लेने वाली सबसे ताकतवर और सर्वोच्च संस्था भाजपा संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन कर सबको चौंका दिया था

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 17 अगस्त को पार्टी के अहम फैसले लेने वाली सबसे ताकतवर और सर्वोच्च संस्था भाजपा संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन कर सबको चौंका दिया था। नड्डा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से बाहर कर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया था। और अब जबकि पार्टी यह तय कर चुकी है कि जेपी नड्डा के अध्यक्षीय नेतृत्व में ही भाजपा 2024 का लोक सभा चुनाव लड़ेगी तो भाजपा के आला नेता टीम नड्डा के विस्तार या यूं कहें कि पुनर्गठन की कवायद में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि आगामी विधान सभा चुनावों और लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही जेपी नड्डा अपनी टीम का विस्तार करेंगे।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में कुछ तेजतर्रार और अनुभवी नेताओं को शामिल किया जायेग। पार्टी प्रवक्ताओं की टीम में भी कुछ नए तेजतर्रार नेताओं को शामिल करने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही जेपी नड्डा कई महत्वपूर्ण राज्यों के नए प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर भी विचार विमर्श कर रहे हैं। पार्टी की सोशल मीडिया आईटी टीम के विस्तार की भी तैयारी की जा रही है।
दरअसल, देश भर में बूथ स्तर तक जाकर चुनावी तैयारी करने की कवायद करते हुए भाजपा के आला नेतृत्व तक यह फीडबैक पहुंचा कि इस काम को सुचारू और प्रभावी तरीके से करने के लिए कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को निगरानी प्रक्रिया में लगाना बहुत जरूरी है और बताया जा रहा है कि इसके बाद ही भाजपा आलाकमान ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रवक्ताओं और चुनावी तैयारी से जुड़े अहम विभागों के विस्तार का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि विचार विमर्श की यह प्रक्रिया लगभग अंतिम दौर में पहुंचने वाली है और जल्द ही जेपी नड्डा अपनी टीम को लेकर अहम घोषणा कर सकते हैं।


