बैजनाथ धाम यात्रा के लिए दल रवाना
बोल बम कावड़िया सेवा समिति का एक जत्था 7 जुलाई को बाबा बैजनाथ को गंगा जल अर्पित
रायपुर। बोल बम कावड़िया सेवा समिति का एक जत्था 7 जुलाई को बाबा बैजनाथ को गंगा जल अर्पित करने रायपुर से सुल्तानगंज के लिए रवाना होगा समिति के सुनील राठौर ने बताया की बोल बम कावड़िया सेवा समिति के प्रमुख सुरेश चौधरी के नेतृत्व मे यात्रा का 28वा वर्ष है। चौधरी विगत 27 वर्षो से लगातार बाबा धाम की पद यात्रा करते आ रहे है । यह वर्ष 2017 मे वह अपना 28वां वर्ष पूण कर लेंगे । श्री चौधरी वरिष्ट समाजसेवी है।विस्तृत चर्चा मे सुरेश चौधरी ने बताया की बोल बम कावड़िया सेवा समिति की नीव मैने बाबा धाम की पद यात्रा के दौरान वहाँ पर जी विभिन्न समाज-सेवी सगंठन सेवा करते है ।
यह देखकर मन मे एक जिग्यासा उठी की अपनी रायपुर में भी बाबा हटकेश्वर नाथ जी मे सावन माह में कावरियों का आना जाना होता है पद यात्रियों की सुविधा हेतु एक समिति गठित करना चाहिए तो बस क्या बात थी सेवा प्रकल्प के लिए रोपा गया पौधा अब एक वट वृक्ष का रूप ले चुका है। चौधरी के साथ यात्रा पर विगत 17 वर्षो से उनकी धर्मपत्नी श्रीमति किरण चौधरी भी समिति की सेवा तत्पर है यात्रा मे शामिल है साथ ही उनके पुत्र अमित चौधरी भी यात्रा मे लगातार सात वर्षो से अपने माता-पिता के मार्गदर्शन मे यात्रा मे शामिल होते है।
परिवार की सुख समृद्धि के साथ साथ प्रदेश की उनती और अच्छे मानसून की प्राथना हम सब बाबा से करेगे ..... बोल बम काँवरिया सेवा समिति द्वारा 17 वर्षो से अश्वनी नगर ''चौधरी निवास'' स्थल पर वाटर प्रुफ पंडाल लगाकर कांवरियों के विश्राम और जलपान की व्यवस्था सत्त की जा रही है। समिति की सेवा का लाभ हजारों भक्तजन प्रतिदिन लेते है। समिति का उद्देश्य ही दूर-दूर से महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वर नाथ के चरणों में जल अर्पित करने वाले शिव भक्तों को सेवा उपलब्ध कराना है।रायपुर सेवा शिविर का पूरा मैनेजमेंट सुरेश चौधरी के जेष्ठ पुत्र सुमित चौधरी देखते है
यात्रा मे जाने वाले सदस्य सुनील राठौर ने बताया की प्रति वर्ष सावन के पहले दिन ही
समिति के सदस्य सुल्तानगंज से गंगा का पवित्र जल लेकर यात्रा प्रांरभ करते है ।


