चकरभाठा हवाई पट्टी का सर्वे करने दिल्ली से पहुंची टीम
चकरभाठा हवाई पट्टी के लिए दिल्ली से छह सदस्यीय टीम ने ओएलएस सर्वे का काम बुधवार से शुरू कर दिया है

बिलासपुर। चकरभाठा हवाई पट्टी के लिए दिल्ली से छह सदस्यीय टीम ने ओएलएस सर्वे का काम बुधवार से शुरू कर दिया है। उन्होंने पहले दिन चकरभाठा एयर स्ट्रीप्स को देखा। साथ ही आसपास के 50 कि.मी. के दायरे में जाने वाली बिल्डिंग जिनकी ऊंचाई अधिक है उसे चिन्हांकित किया है। जिला वासियों को हवाई सेवा की आस जगने लगी है। मंगलवार देर शाम दिल्ली से छह सदस्यीय टीम पहुंची बुधवार सुबह 9 बजे से टीम ने सर्वे शुरू किया।
चकरभाठा हवाई पट्टी ओएलएस सर्वे का टेण्डर दिल्ली की ही कंपनी को ही मिला है। हवाई पट्टी निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। आगे का काम केवल यह देखना है कि हवाई पट्टी के आसपास 50 कि.मी. के दायरे में किसी तरह की रूकावटें तो नहीं है।
लोक निर्माण विभाग क्रमांक एक एसडीओ जी.सी.जांगड़े ने बताया कि सर्वे का दायरा ऊंची बिल्डिंग, पेड़, बिजली खंभा हाईटेंशन तार आदि है अगर आसपास है तो उसे किस तरह खिसकाया जाएगा। इस बारे में टीम सर्वे कर रही है। जिसकी रिपोर्ट एयरपोर्ट अथारिटी को दी जाएगी। टीम ने सबसे पहले रनवे को देखा रनवे में हवाई जहाज की उड़ान भरकर परखी गई। रनवे में मिलने वाली खामियों को वे नोट करते नजर आए।


