कम उम्र दूल्हे की बारात निकलने से पहले पहुंची टीम
बलौदा क्षेत्र के ग्राम नवापारा खैजा से आज निकलने वाली बारात महिला बाल विकास एवं पुलिस की तत्परता से रूक गई

विवाह स्थगित करने दोनो पक्ष हुए राजी
जांजगीर। बलौदा क्षेत्र के ग्राम नवापारा खैजा से आज निकलने वाली बारात महिला बाल विकास एवं पुलिस की तत्परता से रूक गई। बताया जाता है कि दूल्हे की उम्र 21 वर्ष से कम होने की जानकारी मिलने पर यह विवाह रोका गया है। संयुक्त टीम द्वारा वर एवं वधु पक्ष को इस बात की समझाईश दी गई और दोनो पक्षों ने बालिग होने पर विवाह सम्पन्न कराने के लिए सहमति दे दी है।
बलौदा पुलिस व महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी की संयुक्त कार्यवाही ने आज एक और बाल विवाह होने से रोक लिया। मौके पर पहुंची टीम को परिजनो ने को लिखित में बयान देते हुये बालिग होने पर विवाह सम्पन्न कराने का आवश्वासन दिया है।
इस संबंध में बलौदा थाना प्रभारी देवांस राठौर ने बताया कि उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ज्योति धर्माधिकारी के माध्यम से सूचना दी गई। बताया गया कि खैजा नवापारा में जिस युवक की आज बारात निकलनी है, उसकी उम्र 21 वर्ष से कम बताया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संयुक्त टीम की ओर से युवक के परिजनों से दूल्हे की उम्र सत्यापन संबंधि दस्तावेज की मांग की गई। शुरूवात में आनाकानी के बाद परिजनों ने जो दस्तावेज प्रस्तुत किये, उसमें युवक रोशन कुमार पिता कृष्ण कुमार पाटले की उम्र 19 वर्ष निकली। जिस पर टीम द्वारा परिजनों को समझाईश देते हुये विवाह स्थगित करने की अपील की। उधर परिजन सारी तैयारी पूर्ण कर बारात निकालने को तत्पर थे।
इस दौरान सारे रिश्तेदार भी विवाह स्थल में उपस्थित थे। जिससे विवाह टालने को लेकर परिजनों के समक्ष गंभीर स्थिति बनी मगर टीम द्वारा समझाईश देने एवं कन्या पक्ष के घर भी टीम भेज कर दोनो पक्षों को दिया गया सलाह आखिरकार रंग लाया और अब बालिग होने पर विवाह की शहनाई बजाने राजी हो गये है।


