सुपरफन खेल प्रतियोगिता में शिक्षकों ने लिया हिस्सा
मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विभिन्न विभागों के समस्त शिक्षकगणों व सहयोगी कर्मचारियों के लिए सुपरफन एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विभिन्न विभागों के समस्त शिक्षकगणों व सहयोगी कर्मचारियों के लिए सुपरफन एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। संस्थान के संस्थापक अतुल मंगल,
उपसंस्थापक अनुज मंगल तथा सभी विभागाध्यक्षों प्रो. के. के. गौर, डॉ. तुषार कान्ति, प्रो. हरीश भाटिया एवं डॉ. अमित गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पण किया। इसके बाद प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ. तुषार कान्ति ने अपने उद्बोधन संवाद के साथ शुरुआत किया।
सुपरफन में यूजिकल चेयर, टंग ट्विस्टर, टग ऑफ वॉर, लेमन एण्ड स्पून रेस तथा वन मिनट चलेंज जैसे विभिन्न खेल गतिविधियों को सम्मलित किया गया। यूजिकल चेयर प्रतियोगिता को सबसे ज्यादा लोगों की ज्यादा तालियां और प्रोत्साहन मिला, जिसमें पुरुष वर्ग में अभियांत्रिकी विभाग से अंकुर तथा महिला वर्ग में बायोटेक विभाग से सुधांशु त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लेमन एण्ड स्पून रेस के महिला एवं पुरुष वर्ग में क्रमश: एडमिशन सेल की पदमा व अभियांत्रिकी विभाग से डॉ. प्रदीप कुमार, वन मिनट चलेंज में एडमिशन सेल की मोनिका ने बाजी मारी।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के संस्थापक अतुल मंगल व उपसंस्थापक अनुज मंगल ने सभी विजेता प्रतिभागियों में पुरुस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन विभाग के सुशील मौर्या, मिनाक्षी, डॉ. सीमा तथा डॉ. श्वेता ने बड़ी कुशलता के साथ किया।


