बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक टेस्ट में फेल
सूबेकी सरकार बेशक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती हो लेकिन बेटी पढ़ाने के मामले में उनके शिक्षक ही सामान्य ज्ञान में फेल होते दिख रहे हैं

फरीदाबाद। सूबेकी सरकार बेशक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती हो लेकिन बेटी पढ़ाने के मामले में उनके शिक्षक ही सामान्य ज्ञान में फेल होते दिख रहे हैं।
शिक्षकों को प्रदेश के शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और राज्यपाल के नामों का भी ठीक ढंग से पता नहीं है। इतना ही नहीं भारत सरकार में शिक्षाका जिम्मा संभाल रहे मानव संसाधन मंत्री और बिजली मंत्री व रेल मंत्री तक के नामों का पता नहीं है।
सेक्टर-8 स्थित गांव सीही में केवल लड़कियों का 12वीं तक का स्कूल है, यहां पढ़ाई करवा रही शिक्षकों का सामान्य ज्ञान जांचा गया तो उसमें सभी के सभी फेल आएं। शिक्षकोंको प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्माका नाम भी बामुश्किल पता है।
इसके अलावा राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकीका नाम भी नहीं पता। इतना ही नहीं प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नाम पर भी शिक्षक चकरा गए। भारत सरकार में एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर का नाम भी नहीं पता।
भारत सरकार में रेल मंत्री और बिजली मंत्री कौन हैं इनके नाम भी बमुश्किल शिक्षकों को याद हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि एक तरफ हरियाणा सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के बड़े-बड़े दावेकरती है और बेटी बचाओ बेटी, पढ़ाओका नारा बड़े जोर शोर से देती है, लेकिन इस हाल में जैसे तो बेटियां बढ़ेंगी और कैसे बेटियां पढ़ पाएंगी।
स्कूल प्रिंसिपल का कथन:
यदि शिक्षकों का सामान्य ज्ञान ठीक नहीं है तो यह चिंताका विषय है और आज ही सभी शिक्षकों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देंगे। बलवीरकौर ,स्कूल प्रिंसिपल सेक्टर -8


