पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने लखनऊ में दिया धरना
गौतमबुद्ध नगर से 3 बस व 4 कार से सैकड़ों की संख्या में इको पार्क लखनऊ में सम्मिलित हुए

ग्रेटर नोएडा। पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले जिला अध्यक्ष मेघराज भाटी व जिलामंत्री हेमराज शर्मा, संरक्षक अशोक शर्मा के नेतृत्व में जिला गौतमबुद्ध नगर से 3 बस व 4 कार से सैकड़ों की संख्या में इको पार्क लखनऊ में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग पुरजोर से उठाया और प्रदेश सरकार चेताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी उनका आन्दोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर जिलाकोर्डिनेटर ब्रिजेशपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष बलेराम नागर व दीवान सिंह व अमर भाटी व जिला संघटन मंत्री ठाकुर विनोद सिंह माजिया सुल्ताना व जिला प्रचार मंत्री सतीश पीलवान व सुमन पटेल वर्मा व रामकिशन शर्मा ब्लाक अध्यक्ष दनकौर प्रवीण शर्मा, ब्लाकमंत्री चन्दकुमारी, अतुल उपाध्याय, ऋचा तिरुपति विनीत रावत, देवीराम शर्मा, नवनीत तिवारी, प्रदीप आर्य, वीरेंद्र सिंह, धीरज शर्मा। दादरी ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी, ब्लॉकमंत्री वेद प्रकाश गौतम, रामगोपाल, पवन, सतीश आदि।
जेवर ब्लाकअध्यक्ष हेमराज शर्मा, ब्लाकमंत्री रैदास सिंह, अमित गोयल, लक्ष्मी सिंह आदि। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से जिला सयोजक रजनी यादव, सहसयोजक प्रवीण अत्रि, पूनम उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।
मांगों को लेकर किसानों का सात दिन से धरना जारी
ग्रेटर नोएडा। नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत बाजार दर का चार गुना मुआवजा, रोजगार आदि मांगों को लेकर जय जवान जय किसान के नेतृत्व में किसानों को दादरी क्षेत्र के चार स्थानों पर सात दिन से लगातार धरना चल रहा है।
मोर्चा के सुनील फौजी ने बताया कि दर्जन भर संगठन मिलकर आंदोलन एक साथ कर रहे हैं। जिसमें दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर, ग्रेनो प्राधिकरण से प्रभावित किसान, शिवनाडर विवि से प्रभावित किसान दादरी के चिटहेरा गांव में धरना दे रहे हैै। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसान दादरी के बील अकबरपुर, हाईटेक सिटी बिल्डर से प्रभावित किसान गांव कचैड़ा वारसाबाद, भोगपुर गांव में सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर अनिश्चितकालीन धरने पर है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यादि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे। तहसील व जिला मुख्यालया का घेराव किया जाएगा।


