14 वर्ष तक के सभी बच्चों को समान शिक्षा को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
उप्र बेसिक शिक्षक संघ ने 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को समान शिक्षा तथा सभी के शुल्क भुगतान की व्यवस्था केंद्र, राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से करने को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ ने 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को समान शिक्षा तथा सभी के शुल्क भुगतान की व्यवस्था केंद्र, राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से करने को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा चरण सिन्हा ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के बताया कि आज देश का भविष्य अंधकार में है क्योंकि बच्चों को मिलने वाले बेसिक शिक्षा की स्थिति ही दयनीय है इसलिए हमारी यह मांग है कि देश के सभी 6 से 14 साल के बच्चों को शिक्षा के मौलिक अधिकार को सुनिश्चित कर सरकार को इसे ईमानदारी से इसे लागू करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि 6 से 14 वर्ष का बच्चा चाहे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उद्योगपति, आईएएस, आईपीएस, न्यायमूर्ति, मध्यम वर्ग अथवा किसन मजदूर का ही क्यों न हो सभी को समान शिक्षा तथा सभी के शुल्क भुगतान की व्यवस्था केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाए।


